Whatsapp पे चैनल कैसे बनाएं ?

दोस्तों हम में से हर कोई Whatsapp का उपयोग तो करता ही होगा यह भी meta द्वारा चलाई जाने वालों में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों, घरवालो, ऑफिस कलिक इत्यादि से फोन नंबर की मदद से जुड़ सकते हैं. 

 

Whatsapp आपको बहुत ही ज्यादा privacy प्रोवाइड करती है बढ़ते समय के साथ-साथ Whatsapp अपनी सिक्योरिटी को और भी ज्यादा अपडेट करते जा रहा है. बीते कुछ ही दिनों के अंदर में उन्होंने बहुत सारे ऐसे फीचर्स प्रोवाइड किए हैं जो कि हमारे privacy के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं. 

 

आप इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे ही Whatsapp पर भी अपने प्रोफाइल फोटो को लॉक कर सकते हैं, इसके अलावा और भी बहुत सारी ऐसी privacy है जैसे की आपका लास्ट सीन हो, आप कब ऑनलाइन आते हैंयह सारी चीज को भी आप अपने Whatsapp में हाइड कर सकते हैं. 

 

यह सारी प्राइवसी users को app उपयोग करने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करती है साथी उन्हें और ज्यादा safe फील कराता है. आप अपने Whatsapp पर मौजूद हर चैट में लॉक भी लगा सकते हैं, जिससे कि अगर आपका Whatsapp कोई खोल भी ले तो आपके परमिशन के बिना आपके मैसेज को कोई भी पढ़ नहीं सकता है. 



Whatsapp चैनल क्या है? 



हाल ही में meta द्वारा संचालित Whatsapp ने एक नया अपडेट प्रोवाइड किया है, जो की Whatsapp channels है. इसके द्वारा आप अपनी किसी भी दोस्तों से या फिर किसी भी बड़े सेलिब्रिटी के साथ भी उनके चैनल के जरिये आप उनसे जुड़ सकते हैं साथ ही आप नए-नए अपडेट पा सकते हैं. 

 

बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों द्वारा साथ ही न्यूज़ चैनलों द्वारा भी Whatsapp चैनल का उपयोग किया जाने लगा है आप अपने Whatsapp पर उनके चैनल को खोज कर उन्हें फॉलो कर सकते हैंताकि उनके द्वारा दिए गए updates आप तक पहुंचती रहे. या फिर अगर आप किसी न्यूज़ के Whatsapp चैनल को फॉलो करते हैं तो आपको देश दुनिया की खबरें आपको Whatsapp के जरिए ही मिल जाता है. 

 

अगर आप भी चाहते हैं कि किसी भी प्रकार का अपने दोस्तों तक हमेशा आप अपडेट पहुंचाते रहे तो आप भी Whatsapp पर अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं. अब ये जानकार आपके मन में यह सवाल अवश्य पैदा हुआ होगा कि आप Whatsapp पर चैनल किस प्रकार क्रिएट कर सकते है. 



Whatsapp चैनल कैसे क्रिएट करें ? 

 

Whatsapp के जरिए अगर आप भी उस पर अपना चैनल क्रिएट करना चाहते हैं तो वह बहुत ही आसान है. अगर आपको भी Whatsapp चैनल बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे आर्टिकल में दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे फॉलो करें अवश्य आपको Whatsapp चैनल बनाने में इस आर्टिकल से मदद मिलेगी. 

 

Step 1. सर्वप्रथम यह चेक कर ले कि आपका Whatsapp गूगल प्ले स्टोर से अपडेट हुआ है या नहीं अगर आपका Whatsapp अभी तक अपडेट नहीं हुआ है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने Whatsapp को सर्वप्रथम अपडेट करें. 

 

Step 2. जैसे ही आपका Whatsapp अपडेट हो जाता है जब आप अपना Whatsapp खोलते हैं तब आपको कुछ नई चीज देखने को मिलेंगे. 

 

Step 3. जिस स्थान पर आपके Whatsapp पर पहले स्टेटस का ऑप्शन शो करता था अब उस जगह पर आपको अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. 

 

Step 4. जैसे ही आप अपने Whatsapp के अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके वहां पर दो ऑप्शंस नजर आएंगे. उसे जगह पर आपके ऊपर में स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा वही उसके जस्ट नीचे आपके चैनल का ऑप्शन दिखेगा. 

 

Step 5. पहला ऑप्शन जहां पर आपको स्टेटस लिखी दिखेंगे उसके नीचे आपको आपके द्वारा लगाई गई तथा आपके कांटेक्ट लिस्ट में से नंबर द्वारा लगाए गए स्टेटस नजर आएंगी. 



Step 6. दूसरा ऑप्शन आपके चैनल नाम से नजर आएगी जहां पर आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या फिर अपने दोस्त जिन्होंने आप अपने नाम से चैनल क्रिएट किये हो, उन्हें सर्च कर उनके चैनल को फॉलो कर सकते हैं. 

 

Step 7.  जिस स्थान पर आपके चैनल का ऑप्शन दिखेगा उसके राइट कॉर्नर पर आपको वहां पर प्लस की एक सिंबल दिखेगीआप उसे प्लस के सिंबल पर जैसे ही क्लिक करते हैं वहां से आपको दो ऑप्शंस नजर आएंगी. पहला ऑप्शन आपके पास क्रिएट चैनल तथा दूसरा ऑप्शन आपके पास फाइनड चैनल का होगा. 

 

 

Step 8. जैसे ही आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन नजर आता है और जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे आपको उसके आगे की एक स्टेप नजर आएगी. जहां पर आपके पास कंटिन्यू करने का ऑप्शन दिया जाता है. 

 

Step 9. कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके पास कुछ ऑफिस नजर आएंगे जैसे कि आपको अपने चैनल के नाम डालने होते हैं और साथ ही आप अपने चैनल के लिए प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते हैं. चैनल का नाम की जस्ट नीचे आपको एक डिस्क्रिप्शन बॉक्स मिलता है जहां आप अपने चैनल को describe कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप अपने फॉलोवर्स को यह बता सकते हैं कि आपने यह चैनल को किस मकसद से क्रिएट किया है. 



Step 10. जैसे ही आप इन सारे बॉक्स को फील करते हैं, तब आपको नीचे एक ऑप्शन दिखेगी क्रिएट चैनलआप अपने पूरे डिटेल्स को फुल करने के बाद क्रिएट चैनल पर जैसे ही क्लिक करते हैं आपका चैनल क्रिएट हो जाता है. इसके बाद आप इस पर अपने पोस्ट को शेयर कर सकते हैं साथ ही अपने चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अपने दोस्तों को लिंक के जरिए अपने चैनल को शेयर कर सकते हैं. जिससे कि आपको अपने चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. 

चलते चलते : 

मैं आशा करता हूं इस आर्टिकल में दिए गए सारे पॉइंट्स आपके लिए लाभदायक हो साथी दिए गए पॉइंट्स की मदद से आप अपने Whatsapp चैनल को क्रिएट कर पाए होंगे. अगर फिर भी किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना आप को करना पड़ रहा है तो दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फिर से पढ़ें और फिर से कोशिश करें. इसी प्रकार से किसी भी प्रकार की तकनीकी से जुड़ी समस्याओं के लिए आप हमारे website के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उसका समाधान पा सकते हैं धन्यवाद. 

Leave a Comment