Gallery से Delete photos को वापस कैसे लाये – Mobile se deleted photos kaise recover kare 

Join WhatsApp group Join Now

क्या आपका कोई जरुरी या पसंदीदा  फोटो गलती से delete हो गया है और उसे आप वापस लाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता ही की फ़ोन से delete हुए फोटो को वापस कैसे लाये।  इसीलिए आप परेशान हो रहे है क्युकी आपको नहीं पता की delete किये फोटो  को वापस ला सकते है।  अगर आप भी इसीलिए परेशान है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

क्या आप से या आपके किसी दोस्त से गलती से आपकी फोटो डिलीट हो गयी हो और आप परेशां है की फोटो को वापस कैसे लाये।  आज के इस पोस्ट में मैं यही चर्चा करने वाला हु की Delete photo ko kaise vapas laye. प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे app आ गए है जिनकी मदद से आप अपने फोटो को रिकवर कर सकते है।  लेकिन मैं आपको बेहतरीन apps के बारे में बताने जा रहा हु जो काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है। 

Delete photo ko kaise vapas laye – मोबाइल से डिलीट हुए फोटो या विडियो को वापस कैसे लाये अपने फ़ोन में

अपने delete हुए फोटो को वापस लेन के लिए आपको अपने फ़ोन में app को डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद उस app के स्तेमाल से आप अपने फोटो को रिकवर कर पाएंगे   अगर आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस लाना चाहते है तो नीचे  दिए गयी स्टेप्स को फॉलो  करे। 

Diskdigger app से फोटो को कैसे recover करे 

Disck Digger एक शानदार फोटो recovery app है जिसका इस्तेमाल 10 करोड़ लोग से भी ज्यादा कर चुके है।  अपने delete हुए फोटो को रिकवर करने के लिए आपको  सबसे पहले आपको Disck Digger App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर नीचे दिए हुए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।

Disck Digger App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा

1.सबसे पहले play store पर जाए और वहां सर्च बार में सर्च करे DiskDigger.

2.अब आपके सामने DiskDigger app आ जायेगा अब आप इस app पर क्लिक करे।

3.अब इस के इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे। 

4.DiskDigger App के इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन बटन पर क्लिक करे। 

5.App ओपन के बाद Start basic photo scan बटन पर क्लिक करे। 

6.अब आपके सामने बहुत सरे फोटोज आ जायेंगे जिस भी फोटो को आप वापस लाना चाहते हो उस को सेलेक्ट करो। 

7.अब निचे रिकवर बटन पर क्लिक करे। 

8.अब आपके सामने 3 आप्शन आयेगा जिसमे आपसे पूछेगा की आप फोटो को कहाँ सेव करना चाहते हो तो आपको दुसरे आप्शन को चुनना होगा।  अब आपका फोटो रिकवर हो जायेगा। 

Dumpster app से फोटो रिकवर कैसे करे 

Dumpster भी एक अच्छा फोटो और विडियो recovery app है।  Dumpster से फोटो को रिकवर करना बहुत ही आसान है इसको आप नीचे दिए गए स्टेप्स को देखकर आसानी से अपने फोटो को रिकवर कर पाएंगे।  Dumpster से फोटो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा। 

Dumpster app को कैसे डाउनलोड करे 

सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को open करे।  उसके बाद सर्च बॉक्स में Dumpster सर्च करे।  अब आपके सामने Dumpster app आ जायेगा इसके बाद आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। अब Dumpster app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा अब आप इसे use कर सकते है।  

आप चाहे तो इसे नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है इससे आपको आसानी होगी। 

Dumpster download

Dumpster app से फोटो को रिकवर कैसे करे

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Dumpster app को open करे। 
  • अब आपको नीचे 3 option दिखेगा recycle bin, deep scan, setting आपको deep scan पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके फ़ोन में सारी delete हुई फोटो scan होने लगेंगी . उसके बाद आपके सामने वो फोटो आ जाएगी जो delete हो चुकी थी। 
  • अब आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है उस पर क्लिक  करे . अब नीचे दिए गए restore बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने एक आप्शन आयेगा watch ad का आपको उस पर क्लिक करके ad देखना है उसके बाद आपका फोटो गैलरी में वापस आ जायेगा। 

Photo Recovery app क्या है 

Photo Recovery app एक ऐसा tool है जिसकी मदद से आप अपने पुराने या नए डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है।  मार्किट में बहुत सरे Photo Recovery app मौजूद है लेकिन कुछ ही ऐसे app है जो सही से काम  करते है।  उनमे से एक है DiskDigger app और dumpster app जो आसानी से आपके डिलीट हुए फोटो को recover यानि वापस ला कर  देता है।

Photo recover कैसे करे FAQ

Disck Digger app से फोटो रिकवर कर सकते है या नहीं 

जी हाँ आप बिलकुल Disck Digger app से फोटो रिकवर कर सकते है .

Disck Digger app safe है या नहीं 

Disck Digger एक safe app है क्युकी यह प्ले स्टोर पर मौजूद है इसका मतलब यह safe app है .

Dumpster app कितने mb का है 

dumpster app 14 mb का है 

क्या Dumpster app से विडियो भी रिकवर कर सकते है 

हा dumpster app विडियो रिकवर करने का भी आप्शन देता है .

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में आप लोगो ने अपने delete हुए फोटो को रिकवर करना सीखा है।  अगर आप अपने फोटो को रिकवर कर पाए है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे वो भी अपने delete फोटो को रिकवर कर पाए।  अगर किसी करना आप फोटो रिकवर नही कर प् रहे है तो आप कमेंट में अपनी समस्या बताये।

 

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment