JIO ka number kaise nikale – 1 मिनट में जिओ का number निकाले

Join WhatsApp group Join Now

JIO ka number kaise nikale – अगर आप अपने jio सिम का number भूल गए है और जानना चाहते है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है। क्युकी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है JIO ka number kaise nikale के बारे में।

Jio भारत की सबसे लोकप्रिय और बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। Jio सिम कार्ड का उपयोग करने वाले कई लोग अपने नंबर को याद नहीं रख पाते हैं। आज के समय में लोगो के पास एक से ज्यादा सिम होते है इसी लिए ये लोग अपना number भूल जाते है।

ऐसे में जब आपको रिचार्ज करना हो, कॉलेज में कोई फॉर्म भरना हो या कोई डॉक्यूमेंट बनवाना हो तो मोबाइल number की जरुरत होती है। तब आपको यह समस्या होती है की JIO ka number kaise nikale . Jio का number निकालना काफी आसान है और इसके कई तरीके है। चलिए जानते है उन तरीको के बारे में जिससे आप JIO ka number निकाल सके।

JIO ka number kaise nikale – जिओ का नंबर कैसे निकाले

Jio सिम का नंबर निकालने के कई तरीके हैं। Jio सिम का number निकालना बहुत आसान है इसे आप केवल दो सेकंड में निकाल सकते है। सबसे आसान तरीका है की अगर आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है तो आप जिस फ़ोन का number जानना है उससे दुसरे फ़ोन पर कॉल करके number जान सकते है।

लेकिन यह तरीका तभी कम में आयेगा जब आपके पास कोई दूसरा फ़ोन हो और आपके फ़ोन में रिचार्ज भी हो। चलिए जानते है अन्य तरीको के बारे में जिनसे आप jio सिम का number निकाल सकते है। इनमें से कुछ तरीके नीचे दिए गए है।

Follow करे ये वाले स्टेप्स

  1. USSD code की मदद से JIO का number निकाले
  2. फ़ोन के सेटिंग से जिओ का number निकाले
  3. मेसेज से jio का number निकाले
  4. Customer केयर से jio का number निकाले

USSD कोड का उपयोग करके JIO ka number kaise nikale

Jio सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है USSD कोड का उपयोग करना। इसके लिए, आपको अपने Jio सिम कार्ड से *1# या *2# डायल करना होगा। एक बार आप इन कोड को डायल करने के बाद, आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें आपका Jio नंबर होगा। अगर इस तरीके से आपको number निकालने में कोई समस्या आ रही है तो आप दुसरे तरीको को try करे।

Phone की सेटिंग से jio number कैसे देखे

अगर आपको ussd code से number निकलने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग से अपना jio number जान सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग open करे। अब आपके सामने एक आप्शन दिखेगा Sim cards & mobile networks आपको इस पर क्लिक करना है।

अब आपके स्क्रीन पर ऊपर या नीचे अलग अलग मोबाइल में अलग अलग जगह पर हो सकता है, आपको आपके सिम का number सिम के नम्म के नीचे दिख जायेगा।

1299 पर कॉल करके JIO ka number kaise nikale

1299 पर कॉल करके भी आप अपना Jio नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने Jio सिम कार्ड से 1299 पर कॉल करना होगा। कॉल लगने के बाद, आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें आपका Jio नंबर होगा।

My Jio ऐप का उपयोग करके JIO ka number kaise nikale

My Jio ऐप का उपयोग करके भी आप अपना Jio नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए, आपके फोन पर My Jio ऐप पहले से इनस्टॉल होना चाहिए अगर आपके फ़ोन में my jio app इनस्टॉल है तो, ऐप को खोलने के बाद, आप My Account टैब में अपना Jio नंबर देख सकते हैं।

Customer Care से बात करके jio का नंबर कैसे निकाले

कस्टमर केयर से बात करके भी आप अपना Jio नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए, आपको 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात करना है। आप उनसे कहिये की हमें अपने number में रिचार्ज करना है और हम अपना number भूल गए है।

आप हमें मेरा number बता दीजिये जिससे मैं अपने फ़ोन में रिचार्ज करा पाए . यह कहने के बाद कस्टमर केयर वाला आपको आपके सिम का number बता देगा।

198 पर कॉल करके जाने अपना jio number

अगर आप किसी भी तरीके से number नहीं निकाल प् रहे है तो आप Jio सिम का नंबर निकालने के लिए 198 पर कॉल करे। कॉल करने के कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन पर एक मेसेज आयेगा उस मेसेज में आपका number भी दिया होगा।

  • Paise kaise kamaye

Jio नंबर कैसे निकाले FAQ

JIO सिम का number निकलने का सबसे आसान तरीका

Jio का number निकालने का सबसे आसान तरीका यह है की आप अपने फ़ोन से दुसरे फ़ोन पर कॉल करे और number निकाले।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हु की आप अपना Jio number निकाल लिए होंगे। अगर निकाल लिए है तो कमेंट में jio लिखे। आज के इस पोस्ट में हमने आपको JIO ka number kaise nikale या jio number निकलने के तरीको के बारे में बताया है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे शेयर करे। 

इन्हें भी पढ़ें :-Instagram se paise kaise kamaye – जानिए 2023 में Instagram से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment