Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए ( नया तरीका Without Login Likes 2023 )

Join WhatsApp group Join Now

जब कभी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आपके पसंदीदा लम्हों को शेयर करने की बात आती है तो कई बार ऐसा होता है कि एक फोटो से आप उन लम्हों को बयां नहीं कर पाते.  तब आप सोचते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम स्टोरी में मल्टीपल फोटोस कैसे लगाएं?

 जाहिर सी बात है कि आप अपने उन यादगार क्षणों को एक फोटो से तो जाहिर कर नहीं पाएंगे.  ऐसे में हमारी और आपकी जरूरत बन जाती है एक साथ मल्टीपल फोटोस को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाना.

 तो  इस आर्टिकल के जरिए हम आपके इस प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आए हैं?  आगे आप जानेंगे इंस्टाग्राम स्टोरी पर मल्टीपल फोटो लगाने के तरीके.

चिंता मत करिए इस आर्टिकल को खत्म करने के बाद आप अपने यादगार पलों को बहुत सारी फोटोज एक साथ Instagram Story पर शेयर करके दुनिया के सामने जाहिर कर पाएंगे.

यदि मॉडल लैंग्वेज में बात करें तो एक साथ मल्टीपल फोटोस को  कंबाइन  करने का मतलब Collage बनाना होता है.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर मल्टीपल फोटोस लगाने के 3  मुख्य तरीके | Make a Collage 

एक साथ बहुत सारी फोटो को कंबाइन करके लगाने से आप  अपने फॉलोवर्स के साथ एक ही स्टोरी  के जरिए अपना पूरा एक्साइटमेंट साझा कर पाते हैं.  आपकी  इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम पर मुख्य तौर से 3 तरीके अपनाए जाते हैं.

  1. Layout Template: इसे आप इंस्टाग्राम स्टोरी के क्रिएट मोड में ढूंढ सकते हैं.
  2. Layering Photos:  यह भी आपको  इंस्टाग्राम स्टोरी के क्रिएट मोड में ही मिलेगा.
  3. Uploading a Custom Collage:  इसे आप किसी थर्ड पार्टी ऐप या  किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से बना सकते हैं.

कहीं जाइएगा मत, क्योंकि आगे आर्टिकल में हम इन्हीं तीनों तरीकों को विस्तार से बताएंगे ताकि आपको इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक साथ बहुत सारी फोटो लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

Layout Template की मदद से फोटो Collage कैसे बनाएं?

तो इस पहले तरीके में हम इंस्टाग्राम स्टोरी के क्रिएट मोड में ही लेआउट टेंप्लेट का इस्तेमाल करके फोटो कॉलेज बनाएंगे. 

अब आप कहेंगे कि आपको तो इस फीचर के बारे में पता ही नहीं है,  तो इसमें आपकी भी कोई गलती नहीं है.  इंस्टाग्राम ने अपने लगभग सभी फीचर्स को कहीं ना कहीं छुपा के रखा होता है.  अब ऐसा क्यों ?  इसका जवाब तो मेरे पास भी नहीं है.

Step1: इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और + icon पर क्लिक करें. यह आपको स्क्रीन पे नीचे की तरफ मिल जाएगा,  यहां से आप Story ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे.

Step2: स्क्रीन की बाई तरफ आपको आइकॉन की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको ऊपर से तीसरे नंबर के Layout icon पर क्लिक करना है.

Step3: अब आपके सामने एक ब्लैंक लेआउट आ  जाएगा, आप इस लेआउट के अलग-अलग सेक्शन में मनचाहे फोटोस को एडजस्ट कर सकते हैं.

Step4: जब आप अपने फोटो collage से सेटिस्फाई हो जाए तब आप Tick mark पर क्लिक करके और मनचाहे स्टीकर्स के साथ सजा कर अपनी स्टोरी पर पोस्ट कर सकते हैं.

Layering की मदद से Instagram Story पे मल्टीपल फोटोस स्टोरी में लगाएं

यदि आपको इंस्टाग्राम स्टोरी पर मल्टीपल फोटोस लगाने के लिए Layout Method रास नहीं आया कोई बात नहीं, आपके लिए हम लाए हैं एकऔर तरीका जिसे Layering method के नाम से जानते हैं.

इसमें आप  बहुत सारी इमेजेस को फ्री स्टाइल मोड में अपनी स्टोरी पर लगा सकते हैं..

Step1: Instagram app को ओपन करें और + icon पर क्लिक करें, Slide कर के Story आप्शन में जाए.

Step2: अब क्रिएटर मोड में जाने के लिए Aa icon पर क्लिक करें.

Step3: स्क्रीन के टॉप पर दिए गए Sticker Icon पर क्लिक करें, स्टीकर्स की लिस्ट में नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें आपको एक Camera Sticker मिलेगा जिसमें आप का लेटेस्ट फोटो दिख रहा होगा.  उस आइकॉन पर क्लिक करें.

Step4: अब आप जिन photos को लगाना चाहते हैं उन photos को सेलेक्ट करके अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

Step5:  फाइनली जब आप की स्टोरी तैयार हो जाती है तब आप Arrow icon पर क्लिक करके अपनी story को मनचाहे ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए Custom Collage बना के एक साथ बहुत सारी फोटो कर सकते हैं शेयर

ऊपर दिए गए दोनों तरीकों को यदि आप  अपनाते हैं,  तो कहीं ना कहीं आप पूरी आजादी के साथ फोटो कोलाज नहीं बना पाते हैं. क्योंकि इन दोनों तरीकों के कुछ लिमिटेशंस है.

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब और कैसे मिलता है ?

इन्हीं लिमिटेशंस से पार पाने के लिए,  इंटरनेट पर दर्जनों ऐप मौजूद है जिनकी मदद से आप Custom Collage बनाकर एक साथ मल्टीपल फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं.

Step1: इंटरनेट से अपनी पसंद के फोटो कोलाज ऐप को डाउनलोड करें.

Step2: जिन फोटो को आप एक कोलाज में ऐड करना चाहते हैं उन फोटो को आप गैलरी से इस ऐप में इंपोर्ट करें.

Step3: जरूरी बदलाव और थोड़ी बहुत एडिटिंग के बाद इस फोटो Collage को अपनी गैलरी में Save कर ले.

Step4: इस फोटो को पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें + icon पर क्लिक करें और स्टोरी को सेलेक्ट करें.

Step5: अभी-अभी आपने जो फोटो Collage तैयार किया था उसे सेलेक्ट करें और जरूरी बदलाव के बाद Aero icon पर क्लिक करके मनचाहे ऑडियंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करें.

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment