Instagram पे live कैसे आये ? और लाइव आने के फ़ायदे !

Join WhatsApp group Join Now

तो आज इस आर्टिकल में हम इस बात को जानेगे की इंस्टाग्राम पर हम कैसे लाइव आ सकते हैं? इंस्टाग्राम पे लाइव आने की क्या फायदे हो सकते है?

Instagram पे live कैसे आये ? और लाइव आने के फ़ायदे !
Instagram पे live कैसे आये ? और लाइव आने के फ़ायदे !

हमारी जिंदगी में हर दिन किसी ना किसी एक नई व्यक्ति से हमारा मुलाकात होता। कई बार वह व्यक्ति हमारी जिंदगी में कुछ पल के लिए हमारे लिए बहुत ही खास हो जाता।

जब वो हमारे साथ कुछ समय बिताते हैं तो वो हमारे एक अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं। परन्तु अगर हम कुछ ऐसी फील्ड में काम कर रहे हो जिसमे हमारा एक जगह रहना तय ना हो।

तब ऐसी परिस्थिति में एक जगह से दूसरी जगह जाने पर हमारे कुछ नए दोस्त बन जाते हैं और हम अपने पुराने दोस्त को भूल जाते हैं। या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि हम अपने जीवन में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने पुराने दोस्त के लिए समय ही नहीं निकाल पाते।

आज से कुछ वर्षों पहले तक हमारे पास उन पुराने दोस्तों से contact बनाए रखने के लिए चिट्ठी लिखना या फिर उन्हें टेलीफोन करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था |

पर आज के इस नए दौर में हम लोगो ने technical फील्ड में इतनी तरक्की कर ली है की हम अब सारे नए या पुराने दोस्तों के साथ contact बनाए रख सकते।

हमारे पास आज बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म है जहाँ हम अब अपनी हर एक मिनट की खबर अपने सारे दोस्तों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।या फिर उस प्लैटफॉर्म के जरिए हम एक दूसरे के साथ जुड़े भी रह सकते हैं |

अगर हम कुछ ऐसी सोशल मीडिया प्लैट्फॉर्म के बारे में बात करें जो कि आज के दौर में अधिकांश उपयोग किए जाते हैं : Facebook, Whatsapp, Telegram, Snapchat  इनमें से एक Instagram भी है |

Instagram और Facebook  सोशल मीडिया पे ऐसी प्लैटफॉर्म है जहा आज के दौर में हमें अधिकांश लोग वहा मिल जाते है |

इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिये अलग -अलग तरीके से आप अपने दोस्तों तक हम अपने बारे में या अपनी बिचार को रख सकते है। इन प्लैटफॉर्म पर अपना स्टोरी लगाकर ,अपने टाइमलाइन पर अपने विचार धारा को लिख कर या फिर इन प्लेटफार्मों पर लाइव आकर भी हम अपने विचारों को साझा कर सकते हैं।

जिसप्रकार से रेडिओ, विडीओ या फिर किसी भी अन्य रूप से हम अपने विचार को दूसरे तक पहुंचाते हैं। उसी प्रकार से हम इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने विचार को दूसरे तक पहुंचा सकते है |

इंस्टाग्राम पे लाइफ आकर हम अपने फॉलोअर्स के साथ भी बि जुड़ सकते हैं। अपने विचारों को हम उन तक पहुंचा सकते।

इंस्टाग्राम पर live कैसे आते हैं?

Step 1: Instagram app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे

Step 2: App को अपने android फ़ोन में ओपन करे

Step 3: Instagram app में अपना ID Login करे

Step 4: Home page को right swipe करे

Step 5: Camera ओपन होने पर निचे दिए गए option में से live option को सेलेक्ट करे

इस तरह के कुछ step को फॉलो कर के आप Instagram पे live आ सकते है |

Insta live पर मिलते हैं ढेरो features :

  • इसमें आपको अलग अलग तरह के features भी दिए जाते है जहा पर आप अलग अलग तरह के फ़िल्टर का भी उपयोग कर सकते है |
  • Instagram पर स्टोरी बनाना मतलब ये है की आप किसी भी टॉपिक पे आप एक शोर्ट duration का विडियो बना कर अपने ID पर पोस्ट करते है | जिसमे आप अपने तरीके से editing भी कर सकते है |
  • परन्तु Instagram live पे आप किसी प्रकार के editing नहीं कर पर आते हैं | यहाँ पर केवल लाइव स्ट्रीमिंग ही किया जाता है।जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार एडिटिंग नहीं कर सकते |
  • इंस्टाग्राम पे लाइव आये हुए वीडियो को अगर आप चाहेंगे तो उन्हें डाउनलोड भी कर सकते। इसके अलावे आप अपने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पे भी लगा सकते हैं।
  • ये फीचर्स आपको इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीमिंग खत्म होते वक्त प्रोवाइड करवाया जाता है जब आप अपने इंस्टाग्राम लाइव को कर रहे होंगे।
  • उस वक्त आपके पास या ऑप्शन आता है कि आप अपने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाना चाहते हैं।
  • इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा आप नेटवर्क मार्केटिंग जैसी चीजों को भी प्रचार प्रसार वहाँ पर लाइव आकर कर सकते हैं। इससे आप अपने फॉलोअर्स तक अपनी पहुँच बना सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर आप लाइव आते हैं तो आपके फालोअर्स को भी पुश notification के जरिये  यह नोटिफाई किया जाता है कि आप इंस्टाग्राम पे लाइव आए हैं।
  • इसके अलावे इंस्टाग्राम लाइव की duration में आपके viewers को यह facility प्रोवाइड करवाई जाती है कि  वह  अपने परेशानी को या अपने प्रश्न को आपसे comment box में comment कर के पूछ सकते है |

चलते-चलते :

इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अगर आपको इंस्टाग्राम पे लाइव आने में परेशानी हो रही थी तो अवश्य ही यह परेशानी आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद दूर हो जाएगी।

तकनीकी से जुड़ी अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमारे वेबसाइट की कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर अपनी परेशानियों का समाधान ले सकते हैं।

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment