Instagram पर 699₹ में ब्लू टिक कैसे ले जाने पूरी जानकारी हिन्दी में

 

आपको अच्छे से पता होगा की आज के टाइम में Instagram कितना popular सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं |

यह अगर हम all over सोशल मीडिया एप्लीकेशन की बात करे तो यह world के सभी देशोंके एप्लीकेशन और उसके user के अच्कोर्डिंग यह 4th रैंक पे हैं | अगर हम इसके यूजर के बारे में बताये तो अब तक के डाटा के अच्कोर्डिंग world wide में इसकी यूजर 1386000000 हैं |

और अगर हम इंडिया में Instagram यूजर के बारे में बात करे तो इंडिया में इसकी users कुल की संख्या 253335900 है , जो की total Instagram यूजर का 17.6 % accounted किया गया है | और अगर हम age group के बारे में बताये तो Instagram यूजर में सबसे ज्यदा 18 to 24 years के यूजर सबसे ज्यादा पाए गए है |

ऊपर के आकड़ो से आप अंदाजा लगा सकते है की Instagram कितना popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है | यहाँ तक की अब Instagram personal profile के साथ , Professional work , Bussiness work , Digital marketing , Digital Advertizment etc जैसे कार्यो के लिए बहुत ही अधिक और popular मात्राओ मेंकिया जाता है |

इसके अलावा आपको पता होगा ही की Instagram के दो different category ( account privacy ) है एक प्राइवेट and दूसरा पब्लिक | आशा करता हु आपको Instagram account के पब्लिक and प्राइवेट features के बारे में पता होगा |

आज हम आपको बताने जा रहे है Instagram के एक features जो की काफी काफी ट्रेंडिंग में चल रही है | Instagram blue tick क्या है | साथ ही हम आपको बताएँगे इसे कैसे इनेबल कर सकते है |

हम कह सकते है की Instagram blue tick का main funda रियलिटी और लोयालिटी से है | क्युकी जो Instagram account blue tick लिंक होता है इसका मतलब है की वो account Instagram पे verified होता है वो रियल account है वो फेक नहि होता है | उसका एक प्रोसेस के through यूजर के रियल डाटा से लिंक करके वरिफ्य किता गया है |

आजकल सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है या कोई अपने पर्सनल इन्तेन्सिओन से भी किसीका फेक फेक account बना के ब्लैकमेल करने का कोशिश करता है | इस सब मुद्दों के लिए Instagram ने वेरीफाई फ़ाक्टुरे ऐड किये है | Instagram का blue tick फीचर हमें डुप्लीकेट या फेक account से बचने में सहायक होता है |

Instagram Blue tick verification के फायदे : –

1 . आपके account name के साथ एक blue tick ( verified badge )

2 . आपको एक्स्ट्रा account security मिलेगा |

3 . इसके अलावा आपको ज्यदा sticker मिलेगा | साथ ही आपको डायरेक्ट सपोर्ट मिलेगा |

Instagram blue tick veryfication process : –

Step 1 . आपको पहले Instagram ओपन कर अपने profile में क्लिक करना है |

नोट 1 . Instagram account verification के लिए आपका account privacy पब्लिक होना चाहिए |

Step 2 . अगर आपने account को प्रोफेशनल बना रखा है तो आप प्रोफेशनल डैशबोर्ड में क्लिक करे या अगर आपका account प्रोफेशनल account हो या न हो आप menu आइकॉन में क्लिक करे |

Step 3 . menu आइकॉन पे क्लिक करने पे आपको एक मेटा वेरिफ़िएद का option मिलेगा क्लिक करे |

नोट 3 . Instagram account वरिफ़िकतिओन के लिए आपका age 18 या इससे ज्यदा होना चाहिए आपके रियल डाटा के अच्कोउर्डिंग | अगर आपका age 18 सड़े कम है तो आप account वेरीफाई नही कर पाएंगे |

Step 4 . इसके बाद आपके सामने एक पेज पेज ओपन होगा उसके आपको सब्सक्राइब बटन पे क्लिक करना है |

Step 5 . इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे वरिफ़िएद account लेने के फयदा और इसके rule को बताया गया है |

नोट : 3 आपको account badge ( blue tick ) मेन्टेन रखने के लिए पप्रत्येक month RS 699 pay करना होगा |

Step 6 . आप pay now बटन को क्लिक करेंगे एक payment gateway ओपन होगा | इसमें आपके सामने पेमेंट करने के लिए Add Credit or Debit Card, Pay with UPI, Add Paytm Wallet, and Redeem Code आदि विकल्प नजर आएंगे।

Step 7 . payment करने से पहले आपको आपके कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे आपका user name , full name , known as , and category address and कोई govt proof id |

नोट 4 : – ID proof upload करने के लिए आप निचे लिखे किसी भी id को इउप्लोअद कर सकते है जैसे : – आधार कार्ड , पहचान पत्र , ड्राइवरी लाइसेंस आदि ।

Step 8. आपको अपना Payment Method सेलेक्ट करके पेमेंट कर देनी है।

Step 9 . इसके बाद आपकी प्रोफाइल Verification के लिए Waiting में चली जाएगी ।

Step 10 . और कुछ समय के बाद आपको Mail आ जायेगा ।

Step 11 . इसके बाद आपकी Profile पर Blue Tick लग जायेगा ।

नोट 5 : – आपके Instagram verification request के बाद Instagram के टीम द्वारा आपके id का verification किया जाता है | अगर आपका documents सही नहि होगा या Instagram टीम द्वारा सही verification नहि हो पायेगा तो आपका verification request कैंसिल हो जायेगा और आपको blue tick badge नहि मिल पायेगा | और शयद आपका पैसा रेतुर्न कर दिया जायेगा |

Generally 48 hours में verification हो जाता है अगर आपका नहि होता है तो आपका एक महीने तक वेट किनिये और अगर फिर भी नहि होता है तो मतलब है आपका request कैंसिल हो गया है | और अगर आपका पैसा रेतुर्न नही आता है तो आपका Instagram के हेल्प सेण्टर से contact करे |

नोट 6 : – आपको account verification badge successfully मिल जाता है और अगर आप पैर month पैसे pay करने में असमर्थ है तो आप नेक्स्ट payment के 24 hours पहले इसे कैंसिल भी कर सकते है |

हम जानते है आप Instagram चलाना जानते है , पर क्या आपको इसके सभी टिप्स , ट्रिक्स and features पता है ?

अगर आप एक नए या फिर पुराने ही Instagram के यूजर क्यों न हो , यहाँ हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स and ट्रिक जो आपके Instagram चलाने में हेल्पफुल होगी साथ – ही – साथ आपको Instagram चलाने में बेहद interest आने वाला है | इसके लिए आप मेरे वेबसाइट के आर्टिकल्स पढ़ सकते है |

Leave a Comment