Instagram Profile में Post को Pin कैसे करे और Pinned Post कैसे हटाये?

Join WhatsApp group Join Now

सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई चाहता है कि  उसकी बेहतरीन पोस्ट लोगों की नजरों में सबसे पहले आए.  इंस्टाग्राम ने लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक फीचर बहुत पहले इंट्रोड्यूस कर दिया था. 

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पोस्ट को पिन करके यूजर अपनी इस जरूरत को पूरा कर सकता है.  ऐसे में आप सभी के मन में एक ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को Pin कैसे करें और यदि पहले से Pin किया हुआ कोई पोस्ट है तो उसे Unpin कैसे करें? 

हालांकि इंस्टाग्राम के अलावा यह फीचर टि्वटर लिंकडइन जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी पहले से मौजूद है. 

खास करके यदि इंस्टाग्राम की बात करें तो आप कुल मिलाकर 3 पोस्ट को अपने प्रोफाइल पर Pin कर सकते हैं,  जिसमें आपके रेगुलर पोस्ट के अलावा आपके द्वारा बनाए गए चुनिंदा Reels भी हो सकते हैं. 

इस ब्लॉग आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार से इंस्टाग्राम के इस फीचर की जानकारी देंगे ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को Pin कैसे करें?

इससे पहले कि आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को pin करना स्टार्ट करें,  हम आपको इस फीचर के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं से रूबरू करा देना चाहेंगे.

साधारण तौर पर जवाब किसी पोस्ट को pin करते हैं तो यह आपके इंस्टाग्राम फीड के सबसे ऊपर दिखाई देता है.  जिससे आपके प्रोफाइल विजिटर्स सबसे पहले आपके द्वारा पिन किए गए पोस्ट को देखते हैं. 

एक और खास बात,  आपकी सभी नई पोस्ट Feed में Pinned पोस्ट के बाद ही दिखाई देती है. इसलिए पोस्ट को पिन करने के बाद आपको इस उलझन में नहीं रहना है कि आखिर आपने जो नया पोस्ट डाला है वह बाद में क्यों दिखाई दे रहा है. 

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को Pin करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step1:  अपने मोबाइल फोन में चाहे वह एंड्रॉयड हो या फिर एप्पल  वाला आईफोन,  इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर ले.  आशा है आप इंस्टाग्राम के आइकॉन से तो रूबरू होंगे ही,  उसी आइकॉन पर एक सिंगल टाइप करने से इंस्टाग्राम है आप ओपन हो जाता है.

Step2: इंस्टाग्राम के होम पेज पर नीचे कॉर्नर की तरफ दिए गए प्रोफाइल  आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल स्क्रीन पर चले जाएं.

Step3:  अब अब जिस पोस्ट या रील को Pin करना चाहते हैं उसे अपनी प्रोफाइल पर ध्यान से ढूंढ ले,  और उसके ऊपर क्लिक करके ओपन करें.  अब आपका व पोस्ट यारी एक्सपेंड होकर  आपके सामने Appear होगा.

Step4:  अब पोस्ट के टॉप पर दिए गए थ्री डॉट आईकॉन पर जोर से क्लिक करें,  ध्यान रहे कि इतनी भी जोर से क्लिक नहीं करना है कि आप की स्क्रीन टूट जाए  और Pin to Your Profile वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 

बस अब और क्या आपका यह पोस्ट सक्सेसफुली Pin हो गया है. अब आप इसे अपनी प्रोफाइल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में देख सकते हैं. आपने जिन पोस्ट को पिन किया है उस पोस्ट के ऊपर एक Pin आईकॉन भी  दिखाई देता है. आप चाहे तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे वेरीफाई कर सकते हैं. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को Unpin कैसे करें?

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपने अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट  को pin तो कर लिया,  लेकिन अब आपका मूड बदल गया है और आप चाहते हैं कि आप अपने स्पिन किए गए पोस्ट को वापस से Unpin कर दें.

ज्यादातर लोग यही गलती कर बैठता है कि Pin करना तो सीख लेते हैं लेकिन पोस्ट को Unpin करने के बारे में उन्हें कोई आईडिया होता ही नहीं है.  लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है और Pin करने के साथ-साथ पोस्ट को Unpin करना भी सीखना है.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को Unpin करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर:

Step1: फिर से अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें अब आपके सामने Instagram का होम पेज  दिखाई देगा.

Step2: अब होम पेज पर नीचे कॉर्नर की तरफ दिए गए Profile icon पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल स्क्रीन पर चले जाए.

Step3: अब अपनी Pin हुई उन सभी पोस्ट में से उस पोस्ट  पर Tap करें जिसे आप unpin करना चाहते हैं.

Step4: पोस्ट के ठीक ऊपर दी गई थ्री डॉट आईकॉन पर क्लिक करें और Unpin From Profile ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 

बस फिर क्या आपका यह पोस्ट Unpin हो कर वापस से अपनी उस पोजीशन पर चला जाएगा जहां आपने उसे पोस्ट किया था. यानी कि आपका वॉइस टैग ग्राम पोस्ट अपनी असली औकात पर वापस आ जाएगा .

Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए ( नया तरीका 2023 )

चलते-चलते: 

अपनी  इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट को ओपन करना प्रोफाइल कस्टमाइजेशन के बेहतरीन तरीकों में से एक है.  अपने मनचाहे पोस्ट को सबसे टॉप पर pin करके अपने प्रोफाइल के लुक को और भी ज्यादा कातिलाना बना सकते हैं. कई बार लोग पोस्ट को पिन करके उसमें अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते हैं जो आपके भी फॉलोअर्स को निश्चित तौर पर Impressive लगेंगे.

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment