Facebook Se Paise Kaise Kamaye एक लाख महीने का

Join WhatsApp group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है | जैसा की आप लोग जानते  ही हैं की आज के समय में हर कोई Facebook का उपयोग  मनोरंजन लेने के लिए कर  रहा है | Facebook एक सोशल मीडिया Platform है जो ,एक ब्यक्ति को दुसरे ब्यक्ति को जोड़ने या मैसेगिंग करने के लिए बनाया गया है | लेकिन जैसे -जैसे लोगो तक सोशल मीडिया पहुच रहा इसका उपयोग करने का तरीका बदल रहा है |

लोग इसका उपयोग बहुत से अलग -अलग कार्यों में कर रहे है जैसे Video Calling,Audio Calling, Chatting, Promotion, Affiliate Marketing का उपयोग पैसा कमाने के रूप में कर रहा है |

तो हम आपको इस लेख में बताएँगे की आप सब धर बैठे पैसे केसे कम सकते हैं,तो  आज इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और आपको जो बिधि आसान लगे उसपर काम स्टार्ट करदे |

Facebook क्या है (What Is Facebook)

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ,जिसके जरिये हम एक दुसरे से जुड़े रह सकते | फेसबुक,थोडा बहुत Instagram की तरह ही है ,लेकिन Facebook कुछ अलग रूल्स है जो आपके लिए बहुत ही आसान हैं |

फेसबुक पर कमाने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप फेसबुक से फ्री में  पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ आवश्यक चीजो की जरूरत पड़ेगी ,लेकिन आप चिंता मत लिए हम आपको बहुत बड़ी चीजो के बारे में नहीं बताएँगे, बल्कि आपको ऐसे चोजो के बारे में बताएँगे जिससे आप फेसबुक से पैसा आराम से कमा पाएंगे |

  • सबसे पहले आपको एक फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी |
  • फेसबुक चलने के लिए आपके पास मोबाइल,लैपटॉप होना चाहिए |
  • और आपके पास एक अच्छा सा इन्टरनेट कनेक्शन हिना चाहिए |

अगर आपके पास बताई गयी सारी चीजे है ,तो तैयार हो जाईये फेसबुक से पैस कमाने के लिए |

1. Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए

जी हाँ अगर आप Facebook Account बेचकर पैसा कमान कहते हो तो जानिए कि Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए जाते है | Facebook मर्केटर इस account को ज्यादा खरीदते हैं क्योकि Facebook इस Account को ज्यादा Reference देता है | लेकिन आपके के Account में Fan Following ज्यादा होनी चाहिए जितनी ज्यादा Fan Following रहेगी उसी के हिसाब से उसकी प्राइस रहेगी |

2. विडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए

अपने देश में TIK TOK बन हो जाने के बाद मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बंद हो गया था,जिसके बाद फेसबुक ने अपने App में Short Video का फीचर लांच किया ,जोकि इसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग कर रहे हैं |

इसमें आप 1 Minutes से लेके 20 Minutes तक का Video Upload कर सकते हैं जिसके जरिये आप अपने टैलेंट को दुनिया के बीच ला सकते हैं |

जैसा की आप Facebook Reels के बारे में जानते ही जिससे आप भी इसके जरिये Facebook से पैसा कमा सकते हैं ,तो चलिए इस तरीके को ध्यान से पढ़िए |

  • आपको एक बढ़िया सा विडियो बनना होगा जिसमे आपका टैलेंट हो |
  • इस Video को आपको एडिट करना होगा जो अच्छा और Attractive दिखे |
  • अब आप इस Video अपने Account से facebook Reels पर Upload करे |
  • इसी प्रकार आप ढेर सारे विडियो अपलोड करे |

3 .Facebook Group से पैसे कमाए

इसके लिए आपको सबसे पहले एक Facebook Group बनना होगा,और जहाँ तक आप कोसिस करे की जिस भी Nich में भी रूचि हो उसी Nich में Facebook Group बनाये |Facebook Group कमसे कम 15 हजार Active Member होने चाहिए जोकि ये बहुत Important बात है | अपने ग्रुप को हमेसा Engage बनाये रखे, इसके लिए आपको अपने Nich के हिसाबसे से  Blog Post,Image, Polls का मदद लेना पड़ेगा |

यहाँ नेचे दिए गए तरीके से Facebook Group से पैसा कमा सकते हैं |

  • Affiliate marketing करके 
  • Sponsored content को publish करके 
  • अपने product/book/services या AI Reels Bundles को बेच के 
  •  Paid surveys करके 

4. सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके Facebook के ज़रिये पैसे कमाए

अगर आपके पास Facebook Group है जिसमे Active Members तो आप उसे  Nich पर एक Blog बना सकते हैं |Blog बनाने के लिए ऐसा नीच चुने जिसमे आपकी रूचि हो जिसमे आपकी अच्छी जानकारी हो Blog पर टाइम तो टाइम Content Publish करते रहे |

एक बार जब आपका ब्लॉग सेटअप हो जायगा तब आपको Google Adsense के लिए Apply करना होगा | Adsense आपके Blog पर Ads दिखता है जिससे आपके Blog पर कोई User आता है और Ads पर क्लिक करता है तो उसके आपको पैसे मिलते है |

अपने Blog Post को Group में Share करे ,जिससे आपके Blog पर जितने लोग जायंगे उसी सिसाब आपके Ads पर क्लिक आएंगे तो उससे आपकी मोती कमी होगी |

Blog बनाने के लिए कुछ आवश्यक चीजे ,जिसकी आपको अत्यधिक जरूरत पड़ेगी|

  • सबसे पहले आपके पास एक Domain Name होना चाहिए |
  • जिसमें आप अपना Blog लिखेंगे |
  • इसके बाद आपके एक Hosting होनी चाहिए |
  • आपको रोजाना टाइम से कंटेंट लिखना होगा |
  • और इसके बाद आपको इसको पब्लिश करे |

5. Affiliate Marketing करके पैसे केसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा खासा  Facebook Group है तो आप इससे Affiliate Marketing बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और इससे आप पैसे कमा सकते हैं |

Affiliate Marketing में बस आपको आपको जिस भी Product का Affiliate करना चाहते उसका Affiliate link अपने group में share करना होगा | अगर कोई भी आदमी उस प्रोडक्ट को खरीदता है जिसका Affiliate link आपने अपने Group में Share किया था तो उसका आपको कुछ % Commission मिलेगा |

निष्‍कर्ष :

दोस्तों मुझे उम्मीद है,की आपको हमारी पोस्ट पढ़कर मदद मिली होगी और आगे भी हम आपको ऐसे पैसे केसे कमाए से जुडी हुई जानकारी देते रहेंगे |

इन्हें जरुर पढ़ें 

Instagram se paise kaise kamaye – जानिए 2023 में Instagram से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके

Join WhatsApp group Join Now

6 thoughts on “Facebook Se Paise Kaise Kamaye एक लाख महीने का”

Leave a Comment