2023 में Instagram Reels Edit करने वाले 7 Best Apps | Free Insta Reels Editing App

आज reels का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है की लोग घंटो से भी ज्यादा बैठ कर reels पर scroll करते रह जाते है . वह अपने फोन के 1.5 GB डाटा को कुछ ही घंटो में खत्म कर लेते है . 

 

आजकल लोग केवल reels इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर reels देखने लग गये है . Youtube , facebook पर भी शॉर्ट्स video उपलब्ध है जिसपे लोग बैठकर घंटो अपना समय व्यतीत कर देते हैं. 

 

हममें से बहुत ऐसे लोग हैं जो की अपने इंस्टाग्राम आईडी पर reels बनाकर अपलोड करना चाहते हैं . अगर आप भी reels बनाना चाहते हैं तो आप भी आसानी से reels video बना सकते है . 

 

परंतु जब बात views लेने की आती है , तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसी की reels के content का इसके साथ ही वीडियो का एक्टिंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . 

 

Instagram Reels एक छोटा video क्लिप होता है जिसमें लोग अपना कंटेंट create कर instagram पर अपलोड करते है . Reels बस 30 sec  से 1 min तक ही हो सकती है . 

 

आप अपनी reels की वीडियो का एडिटिंग किस प्रकार से करते हैं इस बात पर भी आपका views और लाइक निर्भर करता है . इसलिए reels बनाने के साथ-साथ उसको एडिट करने आना भी महत्वपूर्ण है . 

 

तो आपके मन में यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि आखिर किस प्रकार से हम अपनी reels वीडियो को अच्छी तरीके से edit कर सकते हैं . तो आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ऐसी बेहतरीन एडिटिंग app की जिसका उपयोग कर आप अपने reels को और बेहतर बना सकते है . 

 

Instagram Reels Edit करने वाले 7 बेहतरीन App | Insta Reels Editing App

 

1. Remini

यह app AI बेस्ड है जिसका उपयोग कर हम अपने फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते हैं.  यह ऐप आपके pictures और वीडियो की quality को  सुधारता है. इसके अलावा भी आप अपनी पुरानी pictures को भी इस ऐप के जरिए उसकी quality को ठीक कर सकते हैं . 

 

इसलिए इस ऐप का उपयोग कर reels बनाना  बेहतर माना जाता है . यह app आपको Google play store पे आसानी से उपलब्ध हो जाता है. 

 

इस app की Google play store रेटिंग 4.4 stars है इसके साथ ही100M+  से भी ज्यादा लोग इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं . यह app Google play store पे 56MB मैं मौजूद है .

2. Inshot:

 

यह ऐप इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने वाले फोटो और वीडियो के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है . इस ऐप का उपयोग कर आप अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले फोटो या फिर reels वीडियो  को एडिट कर सकते हैं. 

 

आप अपनी फोटो को कंबाइन कर  उसमें म्यूजिक लगाकर इस ऐप के जरिए reels वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आप अपनी फोन की स्टोरेज में अवेलेबल वीडियो को भी इस ऐप के जरिए एडिट कर सकते हैं. 

 

यह आपको Google play store पे मिल जाएगा , इस app की Google play store रेटिंग है 4.6 stars  इसके साथ ही इसकी यूजर की अगर बात की जाए तो वह बहुत ही ज्यादा है. 500M+ से भी ज्यादा लोग इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं.

3. Canva

 

इसके साथ ही हम एक और बेहतरीन app के बारे में बात करने जा रहे हैं , जिसका उपयोग कर ना केवल हम अपने फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते हैं बल्कि इसके अलावा इस ऐप का उपयोग कर हम बायोडाटा,  रिज्यूमे,  बैनर जैसी चीजों को भी बना सकते हैं. 

 

 इस ऐप में आपको बहुत ही ज्यादा फीचर्स अवेलेबल होंगे जिनमें से आप कुछ features का उपयोग  फ्री में ही कर सकते हैं  जबकि कुछ विशेष features का उपयोग करने के लिए  आपको इसकी प्रीमियम लेना पड़ेगा . 

 

 यह app भी आपको Google play store पर मिल जाएगा.  Google play store पे  इस ऐप की रेटिंग है 4.5stars  जो कि बहुत ही अच्छा है. 100M+  से भी ज्यादा लोग इसे  अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं.  यह ऐप आपको Google play store पे  मात्र 25 MB में ही  प्राप्त हो जाता है . 

4. VN Video Editor

 

यह वीडियो एडिटिंग एक बेहतरीन ऐप है  जो कि आपको Google play store पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इस ऐप का उपयोग कर आप अपनी reels वीडियो को और भी बेहतर बना सकते हैं . 

 

इसके अलावा आप कई वीडियो या फिर कई फोटो को combine कर अपना reels क्रिएट कर सकते है .यह app आपकी उपयोग करने की के लिए बहुत ही आसान बनाया गया है , जिसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोर्स नहीं करना पड़ेगा .

 

इस app का Google play store रेटिंग है 4.5 stars साथ ही इसके 100M+ से भी ज्यादा लोग इसे download कर चुके है . यह app Google play store पर 122MB में मजूद है . 



5. Kinemaster

 

Reels वीडियो की एडिटिंग के लिए यह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिसका उपयोग कर आप अपनी reels वीडियो को एडिट कर सकते हैं . 

 

इस app में भी आपको अलग-अलग बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिसका उपयोग आप अपने देश को एडिट करने के लिए कर सकते हैं . यह app भी आपको आसानी से Google play store पर उपलब्ध हो जाता है. 

 

इस app  की Google play store पर  रेटिंग 4.3 stars है इसके साथ साथ100M+  से भी ज्यादा लोग इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं . यह ऐप Google play store पर 83MB में मौजूद है. इस app में आपको फ्री एडिटिंग टूल्स,  म्यूजिक और  टेंपलेट मिल जाते हैं . 

6. Presents For Lightroom- Koloro

 

और सारी app की तुलना में इस app को आप अलग कर सकते है जिसमे कि आप video को  मैनुअली edit कर सकते हैं . इस app को उपयोग करने के लिए  आपको थोड़ा सा ज्यादा ध्यान रखना होगा . 

 

यह app आपको  Google play store पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा , साथ ही Google play store पर इस app का  रिव्यु भी काफी अच्छा है . 

 

अगर हम Google play store पर इसकी रेटिंग की रात करें तो वह 4.5 stars है  इसके साथ साथ 10M+  से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं .यह app आपको Google play store पर 50MB  में उपलब्ध हो जाएगा .

7. Filmora

 

यह ऐप reels एडिटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन और मजेदार है. इस app को आप Google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं .साथ ही इस ऐप की Google play store रेटिंग बहुत ही अच्छी है . 

 

इस ऐप की Google play store रेटिंग है 4.7 stars जो कि एक बहुत ही अच्छा रेटिंग है . इसके साथ साथ 50M+  से भी ज्यादा लोग इसे इंस्टॉल कर चुके हैं. यह app Google play store पर 90MB में  मौजूद है . 

इस ऐप में म्यूजिक और मोशन के साथ प्रो वीडियो एडिटर , वीडियो मेकर विद इफ़ेक्ट, फिल्टरऔर स्टीकर जैसी फीचर्स मौजूद है . जो की इस app को और भी बेहतरीन बनाता है .

 

चलते – चलते :

 

मैं आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल से यह समझ में आ गया होगा कि  आप कौन सी ऐप का उपयोग कर  अपने reels को  एडिट कर सकते हैं . सारी ऐप के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आर्टिकल में दिए गए हर पॉइंट को ध्यान से पढ़ें . इसके अलावे तकनीक से जुड़ी किसी भी प्रकार की प्रश्न आप हमारे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं .

Leave a Comment